Youtuber Bhuvan Bam : पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम, जो अपने मज़ेदार कंटेंट के लिए जाने जाते है। एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं क्योंकि वह दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। यह कदम उनके करियर का एक महत्वपूर्ण चैप्टर हो सकता है , भुवन का मानना है की मुंबई में मनोरंजन जगत से जुड़े बहुत सारे नए मौके उन्हें मिल सकते है।
भुवन बाम का करियर (Bhuvan Bam’s career)
दिल्ली की साधारण सी गलियों से भुवन बाम ने अपने यूट्यूब चैनल, बीबी की वाइन्स की 2015 में शुरुवात की थी। उनकी कॉमेडी की टाइमिंग और अलग अलग प्रकार के रोल निभाने की क्षमता ने उन्हें पूरे देश भर में पॉपुलर बना दिया। दिल्ली के एक आम लड़के से लेकर यूट्यूब का सेंसेशन बनने तक का उनका सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
भुवन बाम और मुंबई (Bhuvan Bam and mumbai)
मुंबई में मनोरंजन जगत के होने की वजह से , भुवन बाम अपने करियर में ग्रोथ की सम्भावना को महसूस कर पाते है। उनका मानना है की सपनो की नगरी मुंबई में मुझे अपने सपने पूरा करने के ज्यादा मौके मिलेंगे दिल्ली के मुकाबले। भुवन का कहना है की काम की वजह से ज्यादातर समय वोह मुंबई में बिताते है। जब भी वह मुंबई आते है उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है। मुंबई शहर मनोरंजन जगत का हब माना जाता है। काम के चलते हर रोज आना जाना थोड़ा हेक्टिक भी हो सकता है। भुवन का मुंबई से दिल्ली आने का फैसला उनके करियर को लेकर सही लग रहा है।
भुवन बाम का ‘ताजा खबर 2’ प्रोजेक्ट (Bhuvan Bam’s taaza khabar season 2)
आजकल, भुवन बाम उनकी आने वाली सीरीज “ताजा खबर 2” की शूटिंग में व्यस्त हैं, इस सीरीज को हिमांक गौड़ डायरेक्ट कर रहे है और बीबी की वाइन्स प्रोडक्शंस के बैनर तले रोहित राज प्रोडूस कर रहे है। “ताजा खबर 2” की स्टारकास्ट में महेश मांजरेकर, देवोलीना भट्टाचार्जी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब, नित्या माथुर जैसे कलाकार शामिल हैं। बीबी की वाइन्स प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ये सीरीज जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर देखने के लिए मिलेगी।
भुवन बाम है मल्टी टैलेंटेड (Bhuvan Bam is multitalented)
यूट्यूब के अलावा, भुवन बाम ने कॉमेडी, राइटिंग ,सिंगिंग, एक्टिंग, सांग राइटिंग में भी कमल का काम किया है। उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें प्रशंसा और पहचान दिलाई है, जिससे वह भारत के सबसे प्रिय मनोरंजनकर्ताओं में से एक बन गए है।
भुवन बाम के जीवन की एक झलक (Bhuvan Bam’s life)
अपने यूट्यूब फेम के अलावा, भुवन बाम ने और भी कई क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल की है। आपको बतादे की भुवन की नेट वर्थ 122 करोड़ रुपये से भी अधिक है , इसके अलावा भुवन बाम ने साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 11 करोड़ रुपये का एक आलिशान बंगला भी खरीदा है। यूट्यूब पर अपने मजेदार वीडियो के लिए सबसे लोकप्रिय भुवन बाम ने हाल ही में नई लैंड रोवर डिफेंडर लक्जरी एसयूवी गाडी भी खरीदी है। जो भुवन के सक्सेस फुल करियर की और इशारा करती है।
भुवन अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत सारे किरदार निभाते हुए नज़र आते है लेकिन सबसे पॉपुलर किरदार है टीटू मामा। भुवन बाम के चैनल ‘बीबी की वाइन्स’ पर 26.4 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। भुवन ने डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है।
भुवन बाम की पॉपुलैरिटी (Bhuvan Bam’s fame)
भुवन बाम , रियलिटी शो “बिग बॉस15” और (Big boss 15) कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” (The kapil sharma show) में भी एक गेस्ट की तरह नज़र आ चुके है। भुवन ने बॉलीवुड की हीरोइन के दिव्या दत्ता (Divya dutta) के साथ शार्ट फिल्म ‘प्लस माइनस’ में भी काम किया था , इस शार्ट फिल्म के लिए भुवन को पॉपुलर अवार्ड – फिल्मफेयर भी मिला था। इसके अलावा, 2023 में ‘ताजा खबर’ के साथ भुवन ने अपना ओटीटी डेब्यू भी किआ था।
भुवन बाम आने वाली सीरीज “ताजा खबर 2” की झलक यहाँ देखे :
भुवन बाम (Bhuvan Bam) की दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने की खबर को लेकर , उनके फैंस बेहद खुश है। उनके फैंस उनके आने वाले नए प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। अपने टैलेंट और अपने आत्मविश्वास से भुवन ने ये साबित कर दिया है की सपने सच होते है। अपने सपनो के लिए वह एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होने के लिए तैयार है। उम्मीद है की ,भुवन बाम के सारे सपने मुंबई आकर पूरे हो जाये।
भुवन बाम की दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने की खबर को लेकर , आपको कैसा लगा ? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!