Desh Today

Ramayan फिल्म के 11 करोड़ के सेट की वीडियो हुई लीक, यहाँ देखे

Ramayan film leaked Video : नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म “रामायण” में बॉलीवुड के दिल की धड़कन रणबीर कपूर, भगवान राम का किरदार निभाते हुए नज़र आएँगे। इस फिल्म को तीन भागो में रिलीज़ किआ जाएगा। हाल ही में, एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमे फिल्म में दिखाए जाने वाले अयोध्या के सेट को दिखाया गया है , इस सेट के कीमत11 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ramayan ranbir kapoor
फोटो/ इंस्टाग्राम फैन पेज

रामायण फिल्म के अयोध्या सेट का खुलासा

अयोध्या के इस सेट को , पुराने समय के अयोध्या जैसा बनाने की कोशिश की गई है , क्युकी मेकर्स का मानना है की वह कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते है , फिल्म को भव्य दिखाने में। फिल्म के मेकर्स चाहते है की दर्शको को अयोध्या का असली एहसास होना चाहिए फिल्म देखते समय। इस कीमती सेट को मुंबई के पास ही बनाया गया है , फिल्म के बहुत सारे हिस्से इसमें शूट किये जाएंगे। जटिल डिजाइनों से सजे ऊंचे खंभे सेट डिजाइन में हर छोटी चीज़ पर ध्यान दिए जाने का प्रतीक है।

रामायण फिल्म की पर्दे के पीछे की बातें (Behind the Scenes of Ramayan Film)

फिल्म (Ramayan) के क्रू द्वारा शेयर की गई एक वायरल वीडियो में , अयोध्या के सेट को देखा ही नहीं बल्कि महसूस भी किया जा सकता है। लाइट , कैमरा , तकनीक के इस्तेमाल से अयोध्या का सेट देखने में एक दम असली होने का एहसास करा रहा है और पुराने समय की यादों को भी ताज़ा करता है।

रामायण फिल्म के लिए रणबीर कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन (Ranbir Kapoor’s Transformation for Ramayan Film)

रणबीर कपूर का भगवान राम के रूप में परिवर्तन देखने लायक होने वाला है। रणबीर कपूर अपने हर किरदार को बखूभी निभाते है। चाहे फिर वह कोई एनिमल जैसी फिल्म का किरदार हो या फिर कोई रोमांटिक हीरो का किरदार।रणबीर हर तरह के इमोशनल , फिजिकल चैलेंज को एक्सेप्ट करते है , उस रोल को निभाने के लिए।

रणबीर का अपने हर किरदार को निभाने का समर्पण, दर्शको को कभी भी मायूस नहीं करता है। रामायण फिल्म में रणबीर कपूर का लुक इस वीडियो में देखे।

रामायण फिल्म की कास्ट (The Cast of Ramayan Film)

“रामायण” फिल्म (Ramayan) में रणबीर कपूर, सनी देओल , यश , लारा दत्ता , साई पल्लवी मुख्या किरदार निभाएंगे।

फोटो/ ट्विटर फैन पेज

रामायण फिल्म का महत्व (The Magnitude of Ramayan Film)

“रामायण” सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि करोडो दिलो में बसी भगवान राम के जीवन की कहानी है। फिल्म (Ramayan) के सिल्वर स्क्रीन पर आने से पहले ही इस फिल्म को भगवान् राम के किरदार से जोड़ा जाएगा , फिल्म से धार्मिक , भक्ति भाव , बुराई पर अच्छी की जीत की उम्मीदें की जाएंगी।

हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!

 

Exit mobile version