Shweta Tiwari Movie Singham Again : टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो , कसौटी ज़िन्दगी की, की प्रेरणा शर्मा , यानी की श्वेता तिवारी अपनी आने वाली फिल्म “सिंघम अगेन” के साथ सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी करने जा रही है। बहुत दिनों से चर्चाओं में रही ये फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का पांचवा पार्ट है। ये फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म होने वाली है। फिल्म को 1 नवंबर, 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
श्वेता तिवारी का टीवी से फिल्म तक का सफर ( Shweta Tiwari Movie journey from TV )
श्वेता तिवारी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2000 में टीवी शो “आने वाला पल” से की थी। 2001 में “कसौटी जिंदगी की” में प्रेरणा शर्मा के किरदार से उन्हें घर घर में पहचान मिली। श्वेता ने फिल्मो की दुनिया में 2004 में आई तनवीर खान की फिल्म “मदहोशी” से डेब्यू किया था , जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम के साथ काम किया। श्वेता तिवारी ने हिंदी फिल्मो (Shweta Tiwari Movie) के अलावा भोजपुरी, पंजाबी, कन्नड़, नेपाल, मराठी फिल्मो में भी काम किया है।
श्वेता तिवारी ने पर्सनल ज़िन्दगी में आई मुसीबतों का किया डटकर सामना (Shweta Tiwari bravely faced the troubles in her personal life)
श्वेता तिवारी के स्टारडम की जर्नी इतनी भी आसान नहीं थी , उन्होने कई चुनौतियों का सामना किया। उन्होंने 1998 में एक्टर राजा चौधरी से शादी की , पलक तिवारी, राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की बेटी है। हालाँकि, राजा की शराब की लत और घरेलू हिंसा के कारण उनकी शादी में बहुत सारे उतार चढाव आये , जिससे की उन्हें राजा से तलाक लेना पड़ा, राजा चौधरी और श्वेता तिवारी का 2007 में तलाक हो गया।
इसके बाद श्वेता तिवारी ने 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से शादी की और इस दोनों का एक बेटा है जिनका नाम रेयांश कोहली है। इस शादी में भी श्वेता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और श्वेता ने 2019 में कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया। 2019 में श्वेता तिवारी , अभिनव कोहली से अलग हो गई। अपनी पर्सनल ज़िन्दगी में इतनी परिशानियों को झेलते हुए भी , श्वेता ने अपनी प्रोफेशनल ज़िन्दगी में काम को बरकरार रखा।
श्वेता तिवारी के साथ ‘सिंघम अगेन’ में नज़र आएँगे बहुत सारे बॉलीवुड के सितारे (Shweta Tiwari Movie “singham again” starcast)
“सिंघम अगेन” सिर्फ एक और एक्शन फिल्म नहीं है, इसकी स्टारकास्ट में बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल हैं। इस फिल्म में श्वेता तिवारी के साथ साथ अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी नज़र आएँगे। श्वेता इस फिल्म में जान्हवी कदम नायक का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी। अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के लिए जाने जाने वाले रोहित शेट्टी की यह फिल्म 2014 में आई “सिंघम रिटर्न्स” का अगला पार्ट है।
श्वेता तिवारी ने की पंजाबी मूवी (Shweta Tiwari Movie in punjabi)
“सिंघम अगेन” फिल्म में आने से पहले श्वेता तिवारी को पंजाबी फिल्म “मित्रां दा ना चलदा” (2023) में देखा गया था, जहां उन्होंने ऐडवोकेट इंदु मित्तल की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल, तानिया, राज शोकर और रेनू कौशल भी थे। इस फिल्म में श्वेता तिवारी के किरदार को खूब सराहा गया।
श्वेता तिवारी की फिल्म, ‘सिंघम अगेन’ से क्या उम्मीद करें (Expectation from Shweta Tiwari Movie “singham again”)
फैंस “सिंघम अगेन” फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म हाई-वोल्टेज एक्शन, मनोरजन ड्रामा और शानदार परफॉरमेंस से भरपूर होने वाली है। “श्वेता तिवारी की फिल्म” “सिंघम अगेन” 2024 की सबसे रोमांचक रिलीज में से एक होने वाली है। टेलीविजन से फिल्मों तक का सफर करते हुए , श्वेता ने अपने कई फैंस को कई आलोचको बना लिए है। अब देखना होगा की श्वेता तिवारी की फिल्म में परफॉरमेंस उनके फैंस को कितनी पसंद आती है।
श्वेता तिवारी की फिल्म (Shweta Tiwari Movie), ‘सिंघम अगेन’ के बारे में आपका क्या कहना है ? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!