Desh Today

sarfira akshay kumar हुई फ्लॉप, PVR INOX ने दिया मुफ्त ऑफर।

sarfira akshay kumar film : हाल ही में रिलीज़ हुई एक्शन सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रेस्पॉन्स का सामना करना पड़ा है।सरफिरा फिल्म , सुधा कोंगारा की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म , “सोरारई पोटरू” की रीमेक फिल्म है। सुधा कोंगारा की बतौर डायरेक्टर , हिंदी फिल्मो में सरफिरा पहली फिल्म है। इस फिल्म से पूरी टीम को बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होने की बहुत ज्यादा उम्मीदें थी , लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी है।

Sarfira Akshay Kumar Flops, PVR INOX offers Freebies
फोटो @instagram/akshaykumar

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है (sarfira akshay kumar film is a hit or miss?)

अगर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को ऐसे ही रेस्पॉन्स मिलता रहा तोह उम्मीद है की फिल्म जल्द ही घाटे के साथ सिनेमाघरों से गायब हो जाएगी। फिल्म की टीम के साथ साथ , फिल्म के डायरेक्टर सुधा कोंगारा के लिए भी ये एक बड़ा झटका है, क्योंकि उनकी कहानी हिंदी सिनेमा में अपनी सफलता को दोहराने में फेल होती दिखाई दे रही है।

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा के लिए पीवीआर आईनॉक्स ने बनाया प्लान (PVR INOX offers freebies for sarfira akshay kumar film)

फिल्म को ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाने की वजह से फिल्म की टीम ने एक पॉपुलर मल्टीप्लेक्स चैन के साथ मिलकर , फिल्म को देखने वाले दर्शको के लिए एक अच्छा प्लान बनाया है , जिसमे फ़िल्मको देखने आने वाले दर्शको को कुछ चीज़े फ्री में दी जाएंगी। सरफिरा को देखने आने वाले दर्शको के लिए एक मजेदार ऑफर बनाया गया है , एक सरफिरा फिल्म टिकट के साथ में एक कप चाय के साथ दो समोसे और फिल्म से जुडी हुई कुछ चीज़े गिफ्ट के तौर पर फ्री में दी जाएंगी।

फोटो @X/INOXMovies

INOX Movies ने अपने ऑफिसियल “X” हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है “इस पूरी तरह से सरफिरा कॉम्बो के साथ अपनी भूख को दूर भगाएं! ☕️🎬 इस यम्मी कॉम्बो में 2 समोसे और चाय शामिल हैं। साथ ही, अपने ऑर्डर के साथ मुफ़्त मर्चेंडाइस प्राप्त करें। अब पीवीआर आईनॉक्स में स्क्रीनिंग! टिकट लिंक – http://inoxmovies.com
…*नियम एवं शर्तें लागू#अक्षयकुमार #राधिकामदान #सरफिरा #परेशरावल ”

फोटो @X/INOXMovies

इस ऑफर के चलते ये अनुमान लगाया जा रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन कर रही है , अक्षय कुमार की पिक्चर के साथ ये बहुत कम होता है। सरफिरा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन देखते हुए , ये प्रमोशनल ऑफर चलाया जा रहा है।

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की रिलीज़ डेट और स्टार कास्ट (sarfira akshay kumar film Release date & Star cast)

अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म 12 जुलाई 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार , एक पायलट से बिजनेसमैन बने वीर म्हात्रे का किरदार निभा रहे है , परेश रावल ने परेश गोस्वामी का रोल निभाया है , राधिका मदान ने वीर की पत्नी रानी म्हात्रे का रोल निभाया है।

sarfira akshay kumar film की कास्ट में में सीमा बिस्वास, आर. सरथकुमार, सौरभ गोयल, कृष्णकुमार बालासुब्रमण्यम, इरावती हर्षे मायादेव, अनिल चरणजीत, प्रकाश बेलावाड़ी, डैन धनोआ, राहुल वोहरा, जय उपाध्याय, राज जादोन जैसे कलाकार शामिल है। सरफिरा फिल्म में पॉपुलर तमिल एक्टर सूर्या ने भी एक कैमियो रोल किया है।

फोटो @instagram/akshaykumar

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की कहानी (What is the story of sarfira akshay kumar film?)

अक्षय कुमार की सरफिरा एक ड्रामा फिल्म है जो एक पायलट से बिजनेसमैन बने वीर म्हात्रे की कहानी है, जो कम आय वाले लोगों के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने का सपना देखता है। अक्षय कुमार की सरफिरा एक ड्रामा फिल्म है जो एक पायलट से बिजनेसमैन बने वीर म्हात्रे की कहानी है। वीर जगन्नाथ म्हात्रे , महाराष्ट्र के एक बहुत ही आम गांव का रहने वाला है , वोह एक बजट एयरलाइन शुरू करना चाहता है , जिसमे हर आम आदमी सफर कर सके।

एयरलाइन इंडस्ट्री के एक महारथी , परेश गोस्वामी को वीर म्हात्रे , अपना एयरलाइन का कांसेप्ट पिच करता है , लेकिन परेश गोस्वामी , वीर म्हात्रे के इस कांसेप्ट का मज़ाक उडाता है , लेकिन बाद में वही परेश गोस्वामी , वीर म्हात्रे का राइवल बनता है। भ्रष्टाचार, नौकरशाही, विश्वासघात जैसी समस्यों का सामना करते हुए वीर अपनी एयरलाइन शुरू करने की कोशिश करता ही रहता है और अपनी एयरलाइन को “उड़ता हुआ उडुपी होटल” कहता रहता है।

अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म की कहानी जी. आर. गोपीनाथ की किताब, सिंपली फ्लाई: ए डेक्कन ओडिसी पर आधारित है। अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म , सुधा कोंगारा की तमिल फिल्म, सोरारई पोटरू की रीमेक (sarfira akshay kumar is a remake)है।

अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म किस एयरलाइन की कहानी पर आधारित है ? (Sarfira akshay kumar film is based on?)

अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म सिंपलीफली डेक्कन की कहानी पर आधारित है, जिसे पहले एयर डेक्कन के नाम से जाना जाता था। एयर डेक्कन, भारत की पहली सबसे कम लागत वाली फ्लाइट थी। सिंपलीफली डेक्कन ने अपने कम किराए और फैले हुए रूट नेटवर्क की वजह से मिडिल क्लास मुसाफिरों को अपनी और खींचा । अपने इनोवेटिव बिजनेस मॉडल के बावजूद, अप्रैल 2008 में एयरलाइन, किंगफिशर एयरलाइंस के साथ मर्ज हो गई। अगस्त 2008 में डेक्कन ब्रांड को किंगफिशर रेड से बदल दिया गया।

अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म का क्या है बजट (What is the Budget of sarfira akshay kumar film?)

अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म , तमिल फिल्म सोरारई पोटरू की रीमेक है, जो तमिल फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त हिट रही थी। रीमेक बनाने का टारगेट था , तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सफलता को बॉलीवुड फिल्म की सफलता में दोहराना। अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म का कुल बजट ₹63 करोड़ था। वीर म्हात्रे की कहानी को दिखने के लिए , अच्छे स्टार कास्ट को शामिल करने के लिए और एक अच्छी रिलीज़ की लिए ये बजट काफी ठीक है।

क्या अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेगी ? (Will sarfira akshay kumar film bounce back?)

जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, अक्षय कुमार की सरफिरा की किस्मत अधर में लटकी हुई है। फ्री गिफ्ट्स , चाय और समोसे के साथ क्या ये फिल्म , दर्शको को सिनेमाघर तक खींच कर लाने में कामयाब हो पाएगी ? ये तोह वक़्त ही बताएगा। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म के सुपरहिट होने के बाद , फिल्म को हिंदी में रीमेक करने पर , फिल्म की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। इस से अंदाजा लगाया जा सकता है की , फ़िल्मी बिसनेस को समझना काफी कठिन है।

अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म का ट्रेलर यहाँ देखे (Watch the trailer of sarfira akshay kumar film here):

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा (sarfira akshay kumar) के लिए पीवीआर आईनॉक्स का बनाया हुआ फ्री ऑफर आपको कैसा लगा ? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!

Exit mobile version