Desh Today

Rituparna Sengupta के पति संजय चक्रवर्ती के बारे में जाने।

Rituparna Sengupta & ED : Enforcement Directorate (ED) ने पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाला मामले में मशहूर अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को नया सम्मन जारी किया है। रितुपर्णा सेनगुप्ता के बारे में इस खबर के आने से उनके फैंस के बीच में चिंताए बढ़ गयी है।

रितुपर्णा सेनगुप्ता को ईडी ने सम्मन भेजा (Rituparna Sengupta Summoned by ED)

बंगाली, उड़िया और हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाने वाली मशहूर अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें आने वाले हफ्ते में कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में लोकेटेड ईडी ऑफिस में आने के लिए कहा गया है। हकीकत में उन्हें बुधवार को ईडी की पूछताछ में मौजूद रहना था। लेकिन उनके देश में न होने की वजह से , वह जा नहीं पायी।

ED Issues Fresh Summons to Actress Rituparna Sengupta in Bengal Ration Distribution Case
फोटो @instagram/rituparnaspeaks

रितुपर्णा सेनगुप्ता को सम्मन मिलने की वजह (Reason for Rituparna Sengupta Summoned by ED)

ये ताजा सम्मन पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले में ईडी की चल रही जांच का हिस्सा है। रितुपर्णा सेनगुप्ता ने पहले ईडी के साथ पूरा सहयोग करने की इच्छा जताई थी। लेकिन वह किसी कारण की वजह से आ नहीं पायी , लेकिन उन्होंने बाद की तारीख में शामिल होने का वादा किया है।

रितुपर्णा सेनगुप्ता का मनोरंजन जगत का सफर (Rituparna Sengupta journey as an actor)

रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात डीडी बांग्ला पर आने वाले एक बंगाली फैंटसी टीवी सीरीज श्वेत कपोत से 1989 में कुशल चक्रवर्ती के साथ की थी। उन्होंने
बड़े पर्दे पर अपनी शुरुवात, ओडिया फिल्म कोटिया मनीष गोटिये जगा से 1991 में बिजय मोहंती के साथ की थी। रितुपर्णा, 1990 के दशक की बंगाली सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, बॉक्स ऑफिस पर इन्होने कई हिट फिल्मे दी है।

फोटो @instagram/rituparnaspeaks

रितुपर्णा सेनगुप्ता की पर्सनल लाइफ (Personal life of Rituparna Sengupta)

उन्होंने 13 दिसंबर 1999 को अपने बचपन के दोस्त, MobiApps के फाउंडर और सीईओ संजय चक्रवर्ती से शादी कर ली थी। इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अंकन और एक बेटी है जिसका नाम रिशोना निया है। बिजी एक्ट्रेस होने के साथ साथ रितुपर्णा , अपनी फॅमिली लाइफ में बैलेंस बनाकर रखती है।

रितुपर्णा सेनगुप्ता को 2019 में मिला था सम्मन (Rituparna Sengupta received summons in 2019)

यह पहली बार नहीं है जब रितुपर्णा सेनगुप्ता को ईडी ने सम्मन दिया है। इससे पहले रितुपर्णा से 19 जुलाई, 2019 को लगभग 7 करोड़ रुपये के बारे में पूछताछ की गई थी, जो उन्हें गौतम कुंडू के रोज़ वैली ग्रुप (Rose group Valley) से मिली थी। ये आरोप लगाया गया था कि इन्वेस्टर्स को आकर्षक रिटर्न का वादा करने वाली अलग अलग तरह की मार्केटिंग स्कीम्स दी जाती थी , इसके चलते रोज़ वैली ग्रुप ने जो धन लूटा था , उससे फिल्मे बनाई जा रही थी।

फोटो @instagram/rituparnaspeaks

रितुपर्णा सेनगुप्ता का प्रोजेक्ट (Rituparna Sengupta latest project)

रितुपर्णा सेनगुप्ता हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “Political War” में देखा गया था। ये फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म थी, जो 23 फरवरी, 2024 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में एक्टर प्रशांत नारायणन, सीमा बिस्वास, मिलिंद गुणाजी और पृथ्वी जुत्शी जैसे कलाकारों ने काम किया था। इस फिल्म को मुकेश मोदी ने विवेक श्रीवास्तव के साथ मिलकर डायरेक्ट किया था और मुकेश मोदी ने इस फिल्म को प्रोडूस भी किया था। चल रहे कानूनी मुद्दों के बावजूद, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है।

एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता को ईडी से सम्मन मिलने ( Rituparna Sengupta Summoned by ED) पर आपका क्या ख्याल है ? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!

Exit mobile version