Viral Video : पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Pakistani singer Rahat Fateh Ali khan) का एक शख्स को चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल हो गया है। हलाकि बाद में सिंगर ने उस व्यक्ति से अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी।
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Pakistani singer Rahat Fateh Ali khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है , इस वीडियो में वह एक आदमी को चप्पल से बार बार मार रहे हैं। वीडियो में में Rahat Fateh Ali khan उस आदमी से किसी बोतल के गायब होने के बारे में पूछ रहे है और लगातार उस आदमी को मार रहे है , कभी थप्पड़, कभी जूता।
Famous singer Rahat Fateh Ali khan beating his servent for bottle of Alcohol pic.twitter.com/9DZwYxgPmV
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 27, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो को वरिष्ठ पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किआ और एक्स पर लिखा, “मशहूर गायक राहत फतेह अली खान शराब की बोतल के लिए अपने नौकर को पीट रहे हैं”
इस वीडियो में जो दिख रहा है , उसे देखकर नेटिज़न्स परेशां है | ऐसा व्यवहार देखकर उन्हें समझ ही नहीं आ रहा की उनका पसंदीदा सिंगर Rahat Fateh Ali khan, ऐसा दूर्व व्यवहार क्यू कर रहा है ? नटिज़न्स ने ये भी कमेंट किया “बेशक ये एक अच्छे गायक होंगे पर ये एक घटिया इंसान हैं।” एक अन्य यूजर ने कहा, “उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए लेकिन वो जरूर इसे दोहराएंगे और न जाने उन्होंने इससे पहले क्या क्या किया है।”
Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan beating his servant. He may be a good singer but he is a pathetic human being. pic.twitter.com/hfKSaZHB5i
— Krishna (@Atheist_Krishna) January 27, 2024
“‘बोतल कहां है?’ सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali khan) ने शराब की एक बोतल गायब होने पर अपने घर के स्टाफ की पिटाई की। एक यूजर ने कहा की “कड़ी मेहनत से पैसा और नाम कमाया जा सकता है, लेकिन एथिक्स सीखे नहीं जा सकते,”।
“राहत फ़तेह अली खान (Rahat Fateh Ali khan) ने अपने वायरल वीडियो को सही ठहराते हुए क्लैरिफिकेशन देते हुए कहा है की, बोतल में पवित्र जल था, शराब नहीं! ऐसा लगता है कि वायरल वीडियो के बाद वह घर की नौकर को अपने पक्ष में बोलने के लिए मजबूर कर रहे हैं। क्या कहते हैं?”
Rahat Fateh Ali Khan apologises, takes responsibility over video showing him assaulting 'student' amid online outrage
Read @ANI Story | https://t.co/uENBqYdtx7#RahatFatehAliKhan #Pakistan #viralvideo pic.twitter.com/OPMaKiJE62
— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2024
पीटने की वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर (Rahat Fateh Ali khan) ने बताया की वोह आदमी उनका स्टूडेंट है और उसने गलती की थी। और वो ऐसी गलती दोबारा न करे इसलिए उसे सजा दी गई थी लेकिन बाद में उससे माफ़ी भी मांगी गई थी।
Update : Rahat Fateh Ali Khan ( @RFAKWorld )issued a clarification regarding his viral video, There was holy water in the bottle pic.twitter.com/oIStHwWXFp
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 27, 2024
पीड़ित, जो की एक स्टूडेंट है जिसने ‘दम किया हुआ पानी’ (पवित्र जल) की एक बोतल खो दी थी, अपने ‘उस्ताद’ (teacher) का सपोर्ट करते हुए कहा कि वीडियो फैलाने वाले लोग खान की इज़्ज़त को ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं।उसने ये भी कहा “उस्ताद जी आये और मुझसे माफ़ी मांगी। वो मेरे पिता, मुर्शिद, गुरु हैं और एक पिता अपने बेटे को कैसी भी सजा दे सकता है , सजा देने में कुछ भी गलत नहीं है।’ इस वीडियो पर विवाद पैदा करना मेरे उस्ताद को ब्लैकमेल करने का एक तरीका है।”
वीडियो में Rahat Fateh Ali khan के पास खड़े विक्टिम के पिता ने भी कहा कि एक गुरु का अपने शिष्य को डिसिप्लिन सीखना गलत नहीं है।