Viral Video: नाज़िला ने कहा Munawar बोल रहे है अपने आप को बचने के लिए झूठ

Nazila Sitaishi ने एक और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किआ है। उनका कहना है की Munawar Faruqui और Ayesha Khan अपनी फाइट में उनको बेफिज़ूल में बीच में ला रहे है।

Munawar Faruqui , nazila, ayesha khan

बिग बॉस 17 में Ayesha Khan ने आकर स्टैंड उप कॉमेडियन Munawar Faruqui और अपने बीच के रिश्ते को नेशनल टेलीविज़न पर लाकर रख दिया है। पहले Munawar पर इल्जाम लगे की उन्होंने कैसे एक साथ एक से ज्यादा लड़कियो के साथ रिश्ते बनाये, Ayesha Khan और Nazila को एक साथ डेट किआ। अभी कुछ दिनों पहले Munawar ने सबको ये बताया की Nazila ने भी चीटिंग की , सिर्फ वह अकेले नहीं है चीट करने वाले। Ayesha Khan ने ये भी क्लेम किआ की Munawar ने अपनी एक्स वाइफ के होते हुए भी Nazila के साथ रिश्ता बनाया। इन्ही सब बातों को सुनकर देखकर Nazila ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।

वीडियो यहाँ देखे –https://twitter.com/TheKhabriTweets/status/1746611189403320526?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1746611189403320526%7Ctwgr%5E5edb7bb35e978c6f68e1bd60c3a22b1b322a058e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fenglish.jagran.com%2Fentertainment%2Fviral-video-nazila-refutes-allegations-of-munawar-faruqui-cheating-his-exwife-with-her-ayesha-khan-bigg-boss-17-grand-finale-10127224

Nazila-sitaishi
        Nazila वीडियो ट्विटर ( स्क्रीनशॉट फ्रॉम ट्विटर)

 

Nazila का कहना है की Munawar ने अपने आप को बचने के लिए कहानी को एक अलग ही रूप दे दिया है और बहुत मुश्किल होता है जब दो लोग आपको धोका देते है एक साथ। उन्होंने ये भी कहा की मैं घर में जो भी बातें हो रही है उनसे सहमत नहीं हु, पर ये मैटर मेरे हाथ और मेरे कंट्रोल से बहार निकल चूका है। हाँ मैंने अपनी पर्सनल बातें किसी को बताई लेकिन फायदा उठाने के लिए नहीं बल्कि मेरे मन की भावनात्मक वर्नबल स्थिति में। लेकिन मुझे ये पता नहीं था की कुछ ही महीनो बाद इन बातों को नेशनल टेलीविज़न पर बताया जाएगा और शेयर किआ जायेगा।

Munawar Faruqui , nazila, ayesha khan2

उन्होंने ये भी बताया की अगर उन्हें ये सब करना होता तोह मैं खुद ही कर लेती। मुझे भी Big Boss 17 के लिए एप्रोच किआ गया था, पर मैंने मना किआ। मैंने कोई पब्लिक इंटरव्यू नहीं दिए, नाज़िला ने ये भी कहा की जो भी बातें मेरे बारे में घर में की जा रही है मैं उनसे खुश नहीं हु। और वह सब झूठी बाते है। और कोई ये कैसा कह सकता है की मैं अपने से 10 साल छोटे किसी इंसान से डरता हु। खासकर जब वो ये कहते रहते थे की मैं Nazila को खोने से डरता हु, और उन्होंने ये भी कहा था की कुछ चीज़े है जो मैं Nazila के साथ ठीक करना चाहता हु। और वह ये भी जानते है की जो चीज़े Nazila ने की वह कोई और नहीं कर सकता है। और अगले हफ्ते में ही अपने बचाव के लिए उन्होंने बातों का मुख किसी और तरफ मोड़ दिया और मुझे गलत इंसान ठहराने की कोशिश की। ऐसे दिखाया की जैसे मैंने कहा हो की मैं चीज़े पब्लिक कर दूंग, जबकी एक हफ्ते पहले ही उन्होंने कहा था की Nazila ऐसे पब्लिक में कभी नहीं आएगी और नाही कुछ ऐसा करेगी जिससे हमारे रिश्ते ख़राब हो।

Munawar Faruqui , nazila, ayesha khan2

Nazila ने ये भी कहा की आप लोग भी जरूर रिश्तों में रहे होंगे और हर रिश्ते में छोटे मोटे झगडे होते रहते है। मैं भी बहुत कुछ बोल सकती हु, जो बातें मुझे पता है पर मैं ऐसा नहीं करुँगी , उनके Big boss 17 में होने तक तोह बिलकुल भी नहीं। पर उन्होंने मेरे बारे में कुछ भी बोलने से पहले थोड़ी सी भी हिचकचाट महसूस नहीं हुई। अगर मैंने अपना बचाव करना शुरू किआ तोह 10 और चीज़े निकलकर बहार आएंगी और वह अपना बचाव भी नहीं कर पाएंगे। इस बात को मुझे और नहीं बढ़ाना है। मुझे अपने फायदे के लिए किसी और का नुक्सान नहीं करना है। पर बहुत मुश्किल होता है जब दोनों तरफ से आपको धोखा मिलता है।

Big Boss 17 का ग्रैंड फिनाले बेहद करीब है जो 28 January को होने वाला है। क्या हर साल की तरह इस बार भी Big Boss को एक्सटेंशन मिलेगा?? सोशल मीडिया की तरफ से देखे तोह ऐसा लगता है की विनर Munawar Faruqui बनेगे, पर अभी कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *