Lal Salaam Trailer : सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) की आने वाली फिल्म “लाल सलाम” (Lal Salaam) का ऑफिसियल ट्रेलर (Official Trailer) सन टीवी (Sun Tv) ने अपने यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर रिलीज़ कर दिया है, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
फिल्म का ट्रेलर यहाँ देखे :
इस दमदार ट्रेलर में, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) की भी झलक दिखाई दी, जिससे फैंस ने Lal Salaam फिल्म में उनके रोल के बारे में अटकले लगाना शुरू कर दिआ है। लेकिन ट्रेलर में Kapil Dev के पहने हुए कपड़ो को देखकर ऐसा लगता है की Kapil Dev फिल्म में या तोह कोचिंग देते हुए नज़र आएंगे या फिर कमेंटेटर की भूमिका में नज़र आएंगे। ये तोह फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा। फिल्म की डबिंग करते हुए कपिल देव और डायरेक्टर को इस फोटो में देखा जा सकता है, Lal salaam फिल्म की डायरेक्टर Aishwarya Rajinikanth ,Kapil Dev को कुछ समझाते हुए इस फोटो में नज़र आ रही है।
इस फिल्म को रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी, ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने डायरेक्ट किआ है। “Lal Salaam” में विष्णु विशाल (Vishnu Vishal), विक्रांत (Vikrant), सेंथिल (Senthil), जीविता (Jeevitha), थम्बी रमैया (Thambi Ramaiah), अनंतिका सानिल कुमार (Anantika Sanil Kumar), विवेक प्रसन्ना (Vivek Prasanna) और थंगादुरई (Thangadurai) जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं।
Lal Salaam फिल्म 9 फरवरी को दुनिया भर में रिलीज होगी। इस फिल्मे में ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) ने म्यूजिक दिआ है। इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स को विष्णु रंगासामी (Vishnu Rangasamy) ने लिखा है।
Lal Salaam फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस सुबास्करन (Lyca Productions Subaskaran) ने प्रेजेंट किआ है , “लाल सलाम” खेल और ड्रामा से भरी हुई फिल्म है। इस फिल्म को तमिल भाषा में बनाया गया था , लेकिन फैंस अब इसे हिंदी भाषा में भी देख सकते है। फिल्म की प्रेसेंटर Lyca Productions Subaskaran ने अपने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की “हम Lal Salaam के हिंदी भाषा में डिस्ट्रीब्यूशन के लिए t3streaming और रेवेन्ज़ा ग्लोबल (Revanza Global) से जुड़ने के लिए एक्ससिटेड है🫡 #LalSalaam 🫡 सिनेमाघरों में 📽️✨ इस शुक्रवार, 9 फरवरी 2024 🗓️”
यहाँ पोस्ट देखे :
फिल्म का ट्रेलर काफी इमोशनल है और खेल से जुडी हुई भावनाओ की कहानी को दिखाता है। ट्रेलर में धर्म को भी खेल से जोड़कर दिखाया गया है , क्रिकेट (Cricket) खेल प्रेमियों के लिए ये फिल्म एक अच्छी फिल्म साबित हो सकती है।