Kannappa movie 2024 Akshay kumar , Prabhas, Mohanlal : अक्षय कुमार की फिल्म “कन्नप्पा” आजकल बहुत सारी सुर्खिया बटोर रही है। फिल्म “कन्नप्पा” से बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार तेलुगु फिल्मो में डेब्यू करने जा रहे है। फिल्म “कन्नप्पा” एक पौराणिक फैंटसी फिल्म है जिसे मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है और मोहन बाबू ने प्रोडूस किया है। अक्षय कुमार की “कन्नप्पा” फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश करने की तैयारी चल रही है।
कन्नप्पा फिल्म से अक्षय कुमार की साउथ फिल्मो में हुई एंट्री ( Akshay kumar debut in Kannappa movie 2024)
कन्नप्पा फिल्म से अक्षय कुमार को साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक ग्रैंड एंट्री मिल रही है। अक्षय कुमार को उनके टैलेंट और डेरिंग चोइसस के लिए जाना जाता है। अक्षय कुमार के लिए “कन्नप्पा फिल्म” एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। “कन्नप्पा फिल्म” भगवान शिव के प्रबल भक्त कन्नप्पा की कहानी के इर्द गिर्द घूमती है। “कन्नप्पा” फिल्म में दर्शको के बीच एक उत्सुकता का माहौल बना दिया है , अक्षय कुमार के फैंस अक्षय कुमार को “कन्नप्पा” फिल्म में देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म की स्टारकास्ट (Kannappa movie 2024 starcast)
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म में बहुत ही बेहतरीन कलाकार शामिल है। जैसे की विष्णु मांचू, जिन्होंने कन्नप्पा फिल्म के स्क्रीनप्ले को भी लिखा है, फिल्म में “कन्नप्पा” का रोल निभाते हुए नज़र आएँगे। “कन्नप्पा” फिल्म में काजल अग्रवाल के साथ साथ मोहनलाल और प्रभास जैसे दिग्गज भी नज़र आने वाले है।
हलाकि फिल्म में मोहनलाल, प्रभास , अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल सिर्फ स्पेशल रोल निभाते हुए ही नज़र आएँगे। इनके अलावा फिल्म में मोहन बाबू, आर सरथकुमार, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, मधू, ऐश्वर्या भास्करन , प्रीति मुकुंदन , देवराज, शिव बालाजी, अर्पित रांका, कौशल मांडा, राहुल माधव, सुरेखा वाणी और सप्तगिरि जैसे एक्टर्स नज़र आएँगे।
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म की कहानी (Kannappa movie 2024 story)
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म की कहानी छठी से आठवीं शताब्दी के भगवान शिव के एक भक्त कन्नप्पा की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में कन्नप्पा की अटूट भक्ति को दिखाया गया है , इस फिल्म को बनाए के लिए कम से कम एक दशक लगा है। दिसंबर 2013 में, एक्टर – स्क्रीन राइटर – और डायरेक्टर तनिकेला भरानी ने मीडिया को बताया था कि वोह 14वीं सदी की एक पीरियड ड्रामा फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे है, उस फिल्म का नाम “भक्त कन्नप्पा” बताया गया था।
उसके दस साल बाद 2023 में, कन्नप्पा फिल्म के ऑफिसियल लांच के लिए 18 अगस्त 2023 को श्रीकालहस्ती के श्रीकालहस्तेश्वर मंदिर में एक पूजा भी रखी गयी थी। इस फिल्म को विष्णु के पिता मोहन बाबू अपने बैनर 24 फ्रेम्स फैक्ट्री और एवीए एंटरटेनमेंट के तले प्रोडूस कर रहे है।
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म की रिलीज़ डेट (Kannappa movie 2024 release date)
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म को थिएटर्स में 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज़ किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि कन्नप्पा फिल्म की रिलीज़ डेट , बहुत दिनों से चर्चाओं में रही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल के साथ टकरा रही है। हालाँकि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल पहले 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली थी , लेकिन डायरेक्टर और एक्टर के टकराव की वजह से फिल्म की रिलीज़ में देरी हो गई है। अब देखना यह है की एक ही दिन में रिलीज़ होने वाली फिल्मो को किस तरह से प्रमोट किआ जाएगा , हालाँकि फैंस दोनों फिल्मो को देखने के लिए ही आतुर है।
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म का बजट (Kannappa movie 2024 budget)
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में मोहनलाल – ब्रह्मा के रोल में नज़र आएँगे , प्रभास नंदी के रोल में, शिव के रोल में अक्षय कुमार और पार्वती के रोल में काजल अग्रवाल नज़र आएंगी।कन्नप्पा फिल्म को बनाने में मेकर्स को लगभग 10 साल से भी ज्यादा का समय लगा है।
खबरों की माने तोह एक्टर – स्क्रीन राइटर – और डायरेक्टर तनिकेला भरानी ने एक प्रोडूसर को कई सालो तक फिल्म को करने के लिए मनाया लेकिन वहा से कुछ जवाब न मिलने के बाद “भक्त कन्नप्पा ” के स्क्रीनप्ले को विष्णु मांचू को बेच दी। उसके बाद विष्णु मांचू ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए राइटर की टीम को अलग से काम पर रखा।
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म कितनी भाषाओ में होगी रिलीज़ (Kannappa movie 2024 languages)
अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म को तेलुगु भाषा में बनाया गया है , लेकिन फिल्म को दुनियाभर के दर्शको तक पहुंचाने के लिए तमिल, कन्नड़, मलयालम , हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा। अक्षय कुमार की कन्नप्पा फिल्म टीज़र 14 जून 2024 को रिलीज़ किया गया था। कन्नप्पा फिल्म के टीज़र में अक्षय कुमार , प्रभास की झलक दिखाई गयी है।
कन्नप्पा फिल्म का टीज़र यहाँ देखे (Watch Kannappa movie 2024 teaser here):
कन्नप्पा फिल्म (Kannappa movie 2024) से अक्षय कुमार की साउथ फिल्मो में हो रही है एंट्री के बारे में जानकर आपको कैसा लगा ? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!