Jeetu bhaiya series Kota Factory के सीजन 3 का ट्रेलर हुआ आउट

Jeetu bhaiya series Kota Factory Season 3 : कोटा फैक्ट्री सीरीज में जीतू भैया / जीतू सर का लीड किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने Kota Factory: Season 3 के ट्रेलर को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करते हुए , कैप्शन में लिखा है ” ट्रेलर यहां है.. सीजन 3, 20 जून को रिलीज होगा “।

कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज (Jeetu bhaiya series Kota Factory: Season 3 trailer released on Netflix)

वही नेटफ्लिक्स ने आज सुबह जीतू भैया की पॉपुलर सीरीज Kota Factory: Season 3 का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया है। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब NetflixIndiaOfficial चैनल पर सीरीज के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा है “जीतू भैया और छात्र अपनी सबसे बड़ी परीक्षा के लिए वापस आ गए हैं। कोटा फैक्ट्री सीज़न 3, 20 जून को केवल नेटफ्लिक्स पर आएगा।

Jeetu bhaiya series Kota Factory Season 3 trailer on netflix
फोटो @youtube/ Netflix India

कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 के डायलॉग्स  (Jeetu bhaiya series Kota Factory: Season 3 dialogues)

कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 के ट्रेलर की सबसे खास बात रही , ट्रेलर में बोले गए डायलॉग्स। ट्रेलर में दिल को झकझोर देने वाले डायलॉग्स है। चाहे वह इंस्टिट्यूट के मालिक हो , टीचर्स हो या फिर स्टूडेंट्स , हर एक किरदार के डायलाग दिल को छू रहे है।  नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी कमेंट सेक्शन में अपने कमेंट कको पिन करते हुए लिखा है “एक आखिरी बार रिवीजन मार लो, लक्ष्य हासिल करने का दिन आ रहा है”।

ट्रेलर ओपन होता है , जीतू भैया के डायलाग से , जहा वह एक पॉडकास्ट में बैठे है और कह रहे है की “जीत की तैयारी ही नहीं , बल्कि तैयारी ही जीत है।”  ट्रेलर में जीतू सर को जीतू भैया बुलाने के भी सवाल का जवाब दिया गया है। जीतू भैया ही क्यों? जीतू सर क्यों नहीं ? ”

तिलोत्तमा षोम इस सीरीज से पहली बार जुडी है , तिलोत्तमा षोम के डायलॉग्स कमाल के है।  “आपको पता तोह है , कोटा फैक्ट्री बन चुका है” ।  “जहां पहले धीरे धीरे तराशकर बच्चो को काबिल बनाया जाता था , वह अब मॉस प्रोडक्शन लग गयी है”। “अलग अलग फैक्ट्री में रेस लगी हुई है” ।

Jeetu bhaiya series Kota Factory Season 3 trailer on netflix
फोटो @youtube/ Netflix India

एक इंस्टिट्यूट के मालिक का सवाल और जवाब – “वही साल के अंत में रिजल्ट्स को लेकर भी बातचीत की गयी है “एन्ड ऑफ़ थे ईयर हमें भी तोह रैंक्स ही दिखाने पड़ेंगे ना ? मैटर तोह हमारे लिए भी रिजल्ट ही करेगा।”

एक टीचर का बच्चो से सवाल – “IIT में नहीं हुआ सिलेक्शन तोह क्या करेगा ?

एक टीचर का बच्चो को मोटीवेट करना – एक आखिरी बार जोर लगादो और एडवांस में तोड़ फोड़ मचा दो।

एक स्टूडेंट का अपने आपको और अपने दोस्तों को समझाना – ड्रीम नहीं बस ऐंम बोलो , ड्रीम बस देखे जाते है, ऐंम अचीव किया जाता है।

कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 की कास्ट (Jeetu bhaiya series Kota Factory: Season 3 cast)

जीतेंद्र कुमार , अहसास छन्ना, तिलोत्तमा षोम, मयूर मोरे , रेवती पिल्लई, रंजन राज , आलम खान, उर्वी सिंह और साराभाई vs साराभाई शो में रोसेश साराभाई के किरदार से पॉप्पुलर हुए राजेश कुमार भी है।

कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 के ट्रेलर पर फैन के रिएक्शन (Jeetu bhaiya series Kota Factory: Season 3 trailer reaction)

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है “सचिव जी का कैट क्लियर नहीं हुआ तो पढ़ना शुरू कर दिया “। वही एक यूजर ने लिखा है ” वैभव अपने मोनोलोग के साथ वापस आ गए हैं “। एक दूसरे फैन ने लिखा है ” मीना इतनी समझदार हो गई और उसकी भाषा भी बदल गई… इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता “। एक फैन ने लिखा है “आईआईटी में सिलेक्शन नहीं हुआ तो….क्या करेगा?” ये एक सवाल हर बार दिल को झकझोर देता है “।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है “मीना का आखिरी डायलाग प्रभावशाली है”। एक और यूजर ने रियेक्ट करते हुए लिखा है ” अंदर से रूह कांप गई ट्रेलर देख कर.. 12वीं में जो JEE का डर अनुभव किआ था वापीस आंखो के सामने आ गया…”।

Jeetu bhaiya series Kota Factory Season 3 trailer on netflix
फोटो @youtube/ Netflix India

कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 की टीम (Jeetu bhaiya series Kota Factory: Season 3 crew)

आज नेटफ्लिक्स ने के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया है। जिसे ऑडियंस की बहुत सारी तारीफे मिल रही है। राघव सुब्बू और अरुणाभ कुमार ने इस सीजन को तवफ के बैनर तले, नेटफ्लिक्स के साथ बनाया है और प्रतिष मेहता ने इसे डायरेक्ट किया है। इस कहानी को पुनीत बत्रा , प्रवीण यादव , मनीष चंदवानी , निकिता लालवानी ने लिखा है।

कोटा फैक्ट्री की कैसे हुई थी शुरुवात (Jeetu bhaiya series Kota Factory journey from youtube to Netflix)

कोटा फैक्ट्री एक सीरीज है जिसे सौरभ खन्ना ने पहली बार 2019 में The Viral fever के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया था। इस सीरीज की कहानी राजस्थान के कोटा शर के इर्द गिर्द घूमती है , जो एक एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है , इस शहर के कोचिंग सेंटर में हर साल लाखो बच्चे आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने के सपने लेकर कोचिंग के लिए आते है।

इस सीरीज के पहले सीजन को क्रिटिक और फैंस से बहुत तारीफे मिली और 30 अगस्त 2021 को, नेटफ्लिक्स ने घोषणा की , की इसका दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आएगा। वादे के मुताबिक , सीरीज का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 24 September 2021 को रिलीज़ हुआ था।

कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 की रिलीज़ डेट (Jeetu bhaiya series Kota Factory: Season 3 release date)

कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 ट्रेलर के रिलीज़ के साथ साथ कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 के रिलीज़ होने की डेट को भी शेयर कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स पर 20 जून 2024 को रिलीज़ किया जाएगा। कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 के इस ट्रेलर ने सबको झकझोरकर रख दिया है।

कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 ट्रेलर यहाँ देखे ( watch here Jeetu bhaiya series Kota Factory: Season 3 trailer) :

जीतू भैया के कोटा फैक्ट्री: सीजन 3 (Jeetu bhaiya series Kota Factory: Season 3) के ट्रेलर को देखकर आपको कैसा लगा ?  हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *