Desh Today

Jahan Se Chale The में फैंस ने मिस की जुबिन नौटियाल की आवाज़।

Jahan Se Chale The , Auron Mein Kahan Dum Tha, movie song : बहुत दिनों से चर्चाओं में रही लव स्टोरी “औरों में कहाँ दम था”, के आने वाले नए गाने “जहां से चले थे” का कल अजय देवगन ने टीज़र शेयर किया था। वही आज इस “जहां से चले थे” गाने को रिलीज़ कर दिया गया है। “औरों में कहाँ दम था” फिल्म के गाने दर्शको को अच्छे लग रहे है। “औरों में कहाँ दम था” फिल्म के गानों का म्यूजिक ऑस्कर विनर एम.एम. करीम ने कंपोज़ किया है।

“जहां से चले थे” गाने में किस सिंगर की आवाज़ है ? (“Jahan Se Chale The” song singers)

“औरों में कहाँ दम था” के “जहां से चले थे” गाने को सुनिधि चौहान और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज़ में गाया है।”जहां से चले थे” गाना एक बहुत ही प्यारी सी धुन के साथ शुरू होता है जो तुरंत दिल को छू जाता है। वही इस गाने के लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे है। हालाँकि “जहां से चले थे” गाने में जुबिन नौटियाल की आवाज़ ज्यादा नहीं सुनाई दी है।

Jahan Se Chale The Song is Out Now from Auron Mein Kahan Dum Tha
फोटो @instagram/sunidhichauhan5

“जहां से चले थे” गाने के लिरिक्स ? (“Jahan Se Chale The” song lyrics)

इस गाने के लिरिक्स कुछ ऐसे है “जहाँ से चले थे वहीं पे मिले आकर, है एक पहेली के जैसा हमारा सफ़र, जो खोया वो क्या वापस पायेंगे फिर? बताऊँ तुम्हें क्या ज़िदें दिल की, जो भूल चुका वो भी याद रहा, मैं तुमसे बिछड़ के भी जाने क्यूँ, हर वक़्त तुम्हारे ही साथ रहा, ए दिल ज़रा थम कभी और तड़प लेना, ये आज की शाम सँभाल के रख लेना”।

फोटो @instagram/jubin_nautiyal

“जहां से चले थे” गाने पर फैंस के रिएक्शन (“Jahan Se Chale The” song fans reaction)

“जहां से चले थे” गाने के रिलीज़ होते ही फैंस ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।  एक फैन ने लिखा है “जुबिन नौटियाल के फैंस यहां ️”। वही दूसरे फैन ने लिखा है “हम जुबिन नौटियाल का वर्शन चहिये ” एक और यूजर ने लिखा है “सुनिधि बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का कोहिनूर हीरा हैं…”। वही एक दूसरे यूजर ने लिखा है “हम जुबिन की आवाज में पूरा गाना चाहते हैं ️”। एक फैन ने लिखा है “हम जुबिन नौटियाल की आवाज में पूरा गाना चाहते हैं “।

एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है “ये मूवी एक मास्टरपीस होगी.”। एक फैन ने कमेंट किया है “जुबिन नौटियाल बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के हीरे हैं, उनकी आवाज को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी “। एक और फैन ने लिखा है “ब्लॉकबस्टर लोडिंग”।

फोटो @youtube/ss

“जहां से चले थे” गाना किसपर फिल्माया गया है (“Jahan Se Chale The” song has been pictured on?)

“जहां से चले थे” गाने का वीडियो 2:10 मिनट का है। इस गाने को अजय देवगन और तब्बू पर फिल्माया गया है। इस गाने में शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर की छोटी सी झलक को भी दिखाया गया है। “जहां से चले थे” गाना देखने ने बहुत ही प्यारा है। एम. एम. कीरावनी ने बहुत ही अच्छा कम्पोजीशन किया है।

‘औरों में कहां दम था’ फिल्म की रिलीज़ डेट और स्टारकास्ट  (Auron Mein Kahan Dum Tha movie release date & starcast)

‘औरों में कहां दम था’ फिल्म 02 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को प्रोडूसर शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत, कुमार मंगत पाठक और संगीता अहीर ने
फ्राइडे फिल्मवर्क्स, एनएच स्टूडियोज़ और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले प्रोडूस किया है। ‘औरों में कहां दम था’ फिल्म में अजय देवगन , तब्बू , जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर लीड रोल में नज़र आएँगे।

फोटो @instagram/ajaydevgn

“जहां से चले थे” गाने को किसने कंपोज़ किया है ? (“Jahan Se Chale The” song music composer)

एम. एम. कीरावनी का कम्पोजीशन “जहां से चले थे” , ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी म्यूजिक का परफेक्ट ब्लेंड है ,जो इसे हर जेनेरशन के लिए सुनने लायक बनाता है। सुनिधि चौहान और जुबिन नौटियाल की दिलकश आवाज़ें , इस “जहां से चले थे” गाने को सुनने में और भी ज्यादा बेहतर बना देती है ।

“जहां से चले थे” गाना एक एहसास है (“Jahan Se Chale The” song is an emotion)

“जहां से चले थे” गाना सिर्फ एक गाना नहीं है , फिल्म में इस गाने की मदद से फिल्म में लीड किरदार निभा रहे अजय देवगन और तब्बू का मिलान दिखाया गया है। जो एक दूसरे से 20 साल के बाद मिल रहे है। 20 साल के बाद किसीको मिलने का क्या एहसास होता है , वह इस गाने में देखा जा सकता है। “जहां से चले थे” गाना यहाँ सुने (Listen to the song “Jahan Se Chale The” here).

“जहां से चले थे” गाने (“Jahan Se Chale The” song) को सुनकर आपको कैसा लगा ? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!

Exit mobile version