Hansal Mehta : स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा, जल्द ही आएगा।

Hansal Mehta Scam 2010: The Subrata Roy Saga : अपनी मनोरंजक कहानियों के लिए मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता , एक बार फिर स्कैम फ्रेंचाइजी का तीसरी पार्ट लेकर आने वाले है। हाल ही में हंसल मेहनत ने अपने सोशल मीडिया पर एक मोशन पोस्टर रिलीज़ किया है जिसका नाम है ‘स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा’। इस आने वाली सीरीज में, कन्ट्रोवेर्सिअल सुब्रत रॉय के बारे में जानने को मिलेगा , जिन्हे सहारा इंडिया परिवार के धन के दुरुपयोग के लिए जाना जाता है।

हंसल मेहता की स्कैम फ्रेंचाइजी (Hansal Mehta’s Scam Franchise)

स्कैम फ्रेंचाइजी की शुरुआत ‘स्कैम 1992’ से हुई थी और उसके बाद ‘स्कैम 2003’ आई, जिसने अपनी दमदार कहानी कहने और शानदार प्रदर्शन के लिए दर्शको से खूब वाहवाही बटोरी थी । ‘स्कैम 1992’ हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित थी, जबकि ‘स्कैम 2003’ में अब्दुल करीम तेलगी की कहानी बताई गई है। दोनों ही सीरीज , दर्शकों को बहुत पसंद आईं थी , जिसकी वजह से ‘स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा’ से दर्शको को काफी उम्मीदें है ।

Hansal Mehta Reveals 'Scam 2010' to Spotlight the Subrata Roy Saga
फोटो @instagram/hansalmehta

हंसल मेहता ने की “स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा” की घोषणा (Hansal Mehta announces “Scam 2010 – The Subrata Roy Saga”)

हंसल मेहता ने हाल ही में ‘स्कैम 2010’ के मोशन पोस्टर का रिलीज़ किया है , इस पोस्टर में लोगो का शोर सुनाई दे रहा है और दमदार म्यूजिक के साथ साथ कुछ तस्वीरें बदली हो रही है। पोस्टर को दिलचस्प तरीके से पेश किया गया है। पोस्टर को शेयर करते हुए हंसल मेहता ने कैप्शन में लिखा है “Sc3m वापस आ गया है!🔥💰
स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा, जल्द ही @sonylivindia पर आ रहा है। #Scam2010OnSonyLIV

हंसल मेहता के “स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा” के मोशन पोस्टर पर फैंस के रिएक्शन (Fans reaction on Hansal Mehta’s “Scam 2010 – The Subrata Roy Saga” poster)

स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा के मोशन पोस्टर के रिलीज़ होते ही फैंस ने अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए है , एक फैन ने कहा है “ये सीरीज तो पापा को जरूर पसंद आएगी! सहारा में उनका भी काफी नुक्सान हुआ है”। वही दूसरे ने कहा “मुझे उम्मीद है कि पवन मल्होत्रा ​​सुब्रत रॉय का किरदार निभा रहे हैं”। एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है ” इसका बेसब्री से इंतजार है 😍”।

वही एक फैन ने लिखा है “Crazzzzyyyyyyyyyyyyyyyyyy। ❤️❤️❤️🔥🔥🔥 इसका इंतजार कर रहे हैं……. आपकी एक और शानदार रचना और तालियाँ… शुभकामनाएँ… 🙌🏽🙌🏽💪🏽💪🏽”। एक और फैन ने हंसल मेहता को कहानी के बारे में बताते हुए कहा है “केतन पारिख पर भी बनाओ सर वो घोटाला किया था”।

Hansal Mehta Reveals 'Scam 2010' to Spotlight the Subrata Roy Saga
फोटो @instagram/hansalmehta
Hansal Mehta Reveals 'Scam 2010' to Spotlight the Subrata Roy Saga
फोटो @instagram/hansalmehta

क्या होगी हंसल मेहता के “स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा” की कहानी ? (What is the story of Hansal Mehta’s next “Scam 2010 – The Subrata Roy Saga”)

‘स्कैम 2010’ के साथ, हंसल मेहता सहारा इंडिया परिवार में हुए पैसे के फेर बदल की कहानी को दिखाएंगे। इस सीरीज की कहानी , सुब्रत रॉय के इर्द गिर्द घूमेगी। दर्शक बेसब्री से ‘स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा’ की रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। दर्शको को उम्मीद है एक इस कहानी में बहुत सारी परतों से पर्दा उठेगा। हंसल मेहता एक डायरेक्टर के रूप में कहानी को बहुत अच्छे से दिखते है , इस पैसे से जुड़े घोटाले को फैंस बेसब्री से देखने का इंतज़ार कर रहे है।

हंसल मेहता के “स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा” की टीम (Hansal Mehta’s “Scam 2010 – The Subrata Roy Saga” producer)

हंसल मेहता की ‘स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा’ सीरीज को Applause Entertainment , स्टूडियो नेक्स्ट के साथ मिलकर प्रोडूस कर रहे है। ये सीरीज जल्द ही सोनी लिव (Sony Liv) पर स्ट्रीम की जाएगी। हलाकि इसकी रिलीज़ डेट अभी तक रिवील नहीं की गई है।

हंसल मेहता का आने वाला प्रोजेट (Hansal Mehta’s upcoming project)

हंसल मेहता इसके अलावा डेढ़ बीघा जमीन फिल्म पर भी काम कर रहे है , जिस पुलकित ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है। इस फ़िल्मको टी-सीरीज़ और कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्रोडूस करेंगे। इस फिल्म में फिल्म में प्रतीक गांधी और खुशाली कुमार मुख्य भूमिका में हैं।

हंसल मेहता के “स्कैम 2010 – द सुब्रत रॉय सागा” ( Hansal Mehta’s “Scam 2010 – The Subrata Roy Saga) के बारे में जानकर आपको कैसा लगा ? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *