Big Boss 17 : ईशा के पिता ने समर्थ को दी चेतावनी

Isha Malviya Big Boss : फॅमिली वीक के चलते ईशा के पिता बिग बॉस घर में आये। अपनी बेटी को गले से लगाया और उनकी आँखे नाम हुई। ईशा ने अपने पिता को सबसे मिलवाया लेकिन ईशा के पिता ने समर्थ जो ईशा के बॉयफ्रेंड है उनको इग्नोर किआ।

आयेशा और समर्थ एक जैसे है

ईशा के पिता ने उनको कहा की जो आयेशा ने किआ है मुनावर के साथ, वही समर्थ कर रहे है आपके साथ. आप सोलो खेल सकती हो आप शेरनी बेटी हो हमारी। कोई तुम्हे मैनिपुलेट करता है और तुम हो जाती हो। तुम्हारी लड़ाई तुम खुद लड़ सकती हो, किसी के साथ की जरुरत नहीं है तुम्हे।

एक्सपेक्टेशन पूरी करने नहीं आई हो

isha malviya big boss
     Isha malviya big boss (Pc : IG)

ईशा की पिता की बातों से साफ़ पता चलता है की उन्हें समर्थ का बिग बॉस हाउस में ईशा का नाम लेकर आना अच्छा नहीं लगा। उन्होंने ईशा को कहा की सोलो खेलो, अपने गेम पे ध्यान दो , जो बी दिन बचे है।  अपने एक पहचान बनाओ। यहाँ अपना समय waste मत करो और  किसी के लिए। और जो लोग तुमसे एक्सपेक्ट करते है, तोह तुम यहाँ की एक्सपेक्टेशन पूरी करने नहीं आई हो।

समर्थ और ईशा के पापा

बिग बॉस ने समर्थ और ईशा के पापा को थेरेपी रूम में बुलाया और दोनों की आपस में बात चित कराइ। जिसमे ईशा के पापा ने समर्थ को गेम में ध्यान देने की हिदायत दी। और कहा भी की आप और ईशा इंडिविजुअल है। साथ में नहीं है। इस बातचीत से पता चालता है की ईशा के पापा को समर्थ ईशा के बॉयफ्रेंड के रूप में पसंद नहीं है। और वह ये मानते ह की समर्थ इस शो में ईशा की वजह से आया है। और ईशा की वजह से ही खेल रहा है। और उनकी बेटी को ओवरपावर कर रहा है। जो की सही नहीं है।

तुम्हारी मम्मी बहुत दुखी है

ईशा के पापा ने ईशा से बातचीत में इशारा किआ की समर्थ सही नहीं है उनके लिए, उन्हें उनके साथ नहीं रहना चाहिए। ईशा के पापा ने ये भी कहा की तुम्हारी मम्मी को जो भी हो रहा है अच्छा नहीं लग रहा है। बहुत उदास है वोह, जब तुम बाहर आओगी तब पता चलेगा, अभी अपने गेम पर धयान दो।

ईशा के पापा ने ये भी कहा की जो पोकिंग अभिषेक के साथ हुई शो में वोह अच्छी नहीं थी। किसी को इस हद तक परेशाँ नहीं करना चाहिए, जो तुमने किआ गलत किआ और तुम गलत का साथ मत दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *