Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Movie songs : शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)और कृति सैनन (Kriti Sanon) की फिल्म 9 फरवरी, 2024 को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है। दर्शक “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya)फिल्म के गानों को बहुत पसंद कर रहे है।
फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) का पॉपुलर गाना, “लाल पीली अखियां”(Laal Peeli Akhiyaan), इसी नाम के एक राजस्थानी गाने का अडॉप्टेशन है, यह गाना ट्रूपर रिकार्ड्स ()नाम के यूटुब चैनल पर सुना जा सकता है। राजस्थानी गाने “लाल पीली अखियां” (Laal Peeli Akhiyaan) की टीम बेहद खुश है की एक लोकल राजस्थानी गीत को बहुत सारे ऑडियंस के सामने एक फिल्म में दिखाया जा रहा है।
“तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) फिल्म का “लाल पीली अखियां” (Laal Peeli Akhiyaan) गाना यहाँ सुने :
“लाल पीली अखियां”(Laal Peeli Akhiyaan) ओरिजिनल गाना यहाँ सुने :
फिल्म का दूसरा सिंगल, “अखियां गुलाब” (Akhiyaan Gulaab) मित्राज़ (Mitraaz) का बनाया गया “गुलाब”(Gulaab) का रीमेक है। जो उनके यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है। पते की बात ये है की इस रीमेक गाने का म्यूजिक, गीत, लिरिक्स मित्राज़ ने ही लिखा है और इस गाने को गया भी मित्राज़ ने ही है।
“तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) फिल्म का “अखियां गुलाब” (Akhiyaan Gulaab) गाना यहाँ सुने :
Mitraz का ओरिजिनल गाना “Gulaab” यहाँ सुने :
वही फिल्म का टाइटल ट्रैक, “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) भी एक रीमेक है। ये गाना , सिंगर राघव की 2004 की हिट एल्बम STORYTELLER में से लिए गया है जिसका नाम “तेरी बातों” (Teri Baaton) में है। “तेरी बातों” गाने को राघव ने 2022 में अपने यूट्यूब चैनल “raghav” पर अपलोड किआ था। गाने को सुनकर राघव के फैंस बेहद खुश है की बॉलीवुड ने गाने को बहुत सरे लोगो तक पहुंचा दिया है। वही फिल्म के “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) टाइटल ट्रैक में राघव ने भी अपनी आवाज़ दी है।
“तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) फिल्म का टाइटल ट्रैक यहाँ सुने:
ओरिजिनल गाना यहाँ सुने : तेरी बातों
दर्शको की बात करे तोह उन्हें सारे गाने बेहद पसंद आ रहे है , उनका कहना है की गाना पुराना हो या नया क्या फर्क पड़ता है , गाना बस सुनने में अच्छा लगना चाहिए। वही बाकी उसेर्स का कहना है की हमें तोह पुराने गानो के बारें में पता ही नहीं था, Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya फिल्म की वजह से उन्होंने पुराना गाना सुना। वही फिल्म के मेकर्स ने ओरिजिनल गानो के आर्टिस्ट को खूब सराहा है और सांग्स में क्रेडिट्स भी दिए है।
ऐसे ख़बरों के लिए हमसे जुड़े रहिये।