Desh Today

अरबाज खान की एंट्री: ‘SECTION 108’ नहीं होगी 2 फरवरी को रिलीज़

SECTION 108 : फिल्म की रिलीज़ से एक हफ्ते पहले, खबरे आ रही है की फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब ये फिल्म 2 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज़ नहीं होगी। इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz khan) की फिल्म में एंट्री है, जो अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और रेजिना कैसेंड्रा (Regina Cassandra) के साथ इस फिल्म से जुड़ चुके है।

फिल्म का टीज़र यहाँ देखे :

2 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए फिल्म तैयार थी , “SECTION 108” की कहानी एक गायब हुए अरबपति और उसके बाद होने वाली कानूनी लड़ाइयों के बारे में है। लेकिन, अरबाज खान (Arbaaz khan) की एंट्री ने फिल्म की रिलीज़ डेट को बदल दिया है , फिल्म की रिलीज़ डेट जल्दी ही अन्नोउंस की जाएगी।

Arbaaz khan
Arbaaz khan (Image source : IG)

अरबाज खान (Arbaaz khan) अपनी वर्सटाइल एक्टिंग के लिए जाने जाते है, उन्होंने इस फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर एक्ससिटेमेंट जताया और कहा की ये फिल्म मेरी शादी के बाद की पहली फिल्म होगी। अरबाज़ खान (Arbaaz khan) इस फिल्म में एक फेमस बिजनेस टाइकून की भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है , जो फिल्म की कहानी को और भी मजबूत कर देता है।

कमैंट्स यहाँ पढ़े :

Nawazuddin Siddiqui (Image source : IG)

फिल्म में अरबाज़ खान (Arbaaz khan) के जुड़ने की वजह से रिलीज़ में देरी होना बहुत सारे सवाल उठाता है : क्या यह कदम “SECTION 108” के लिए एक फायदेमंद फैसला है या इससे फिल्म को होगा भारी नुक्सान ? फिल्म के प्रोडूसर्स का मानना है की अरबाज़ खान के आ जाने से हमारी फिल्म और भी बेहतरीन बन गई है।

Section 108 Poster (Image source : YT screenshot)

अभी फिल्म का लोनावला में फाइनल शूटिंग शेड्यूल चल रहा है , अरबाज खान (Arbaaz khan) के सीन्स की शूटिंग 22 जनवरी को हो चुकी है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, फैंस ने कास्ट में अनएक्सपेक्टेड बदलाव को लेकर अपनी एक्ससिटेमेंट दिखाई है।

अरबाज खान (Arbaaz khan) का फिल्म में शामिल होना बेशक स्टार पावर को जोड़ता है, पर हमें सोचने पर भी मजबूर करता है – क्या इस वजह से फिल्म रिलीज़ में देरी की जा सकती है ? फिल्म से अरबाज़ खान (Arbaaz khan) का नाम जुड़ने के बाद से फैंस उनके रोले को जानने के बारे में बहुत एक्ससिटेड है।

Exit mobile version