बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले नेपोटिस्म के बारे में खुलकर चर्चा की। अरबाज खान स्क्रीन राइटर सलीम खान के बेटे और सुपरस्टार सलमान खान के भाई हैं। आजकल अरबाज़ खान अपनी आने वाली फिल्म “पटना शुक्ला” के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के अलावा वो “दबंग 4” की भी तैयारी कर रहे हैं।
प्रोमशंस के दौरान एक इंटरव्यू में अरबाज़ ने नेपोटिस्म के बारे में अपनी राय को सबके सामना रखा और शोबिज में सफलता और पहचान मिलने के बारे में बताया।
नेपोटिस्म की रूढ़िवादिता को नकारना:
अरबाज खान(Arbaaz Khan) बॉलीवुड के बहुत ही पॉपुलर परिवार से आते है। लेकिन परिवार के अलावा उन्हें उनके टैलेंट से जाना जाता है। जिस इंडस्ट्री में अक्सर स्टार किड्स पर नेपोटिस्म का इलज़ाम लगाया जाता है और उनपर फ़िल्मी जगत में काम करने का मौका मिलने पर तरह तरह के सवाल किये जाते है। उसी इंडस्ट्री में अरबाज खान का फ़िल्मी सफर उनकी कड़ी मेहनत और धीरज रख कर काम करने के लिए जाना जाता है।
प्रतिभा और खानदान (Arbaaz khan on Talent and Family background):
नेपोटिस्म के खिलाफ अपने विचारो को रखते हुए, अरबाज (Arbaaz Khan) ने इस बात पर जोर दिया हैं कि “पारिवारिक संबंध आपके लिए दरवाजे जरूर खोल सकते हैं, लेकिन आखिर में आपका टैलेंट और कड़ी मेहनत ही आपको सफलता दिलाती है”। “फ़िल्मी जगत में आपके परिवार का होना , बॉलीवुड में सफलता की गारंटी है” – अरबाज़ खान ने इस सोच को चुनौती दी है।
सफलता की जिम्मेदारी (Arbaaz khan on the Responsibility of Success):
अरबाज खान इस बात को मानते है की एक फ़िल्मी जगत से जुड़े हुए परिवार से आने के बहुत सारे फायदे है , आपको मौका मिलने में आसानी भी होती है। लेकिन अरबाज़ (Arbaaz Khan) का कहना है की ये मौका मिलना सफलता की गारंटी नहीं देता है। सफल होने के लिए हर व्यक्ति को अपना रास्ता खुद बनाने की जिम्मेदारी लेनी होती है।
उनका कहना है की ये एक अच्छी बात है की आप एक बॉलीवुड के नामी परिवार से आते है , लेकिन मेरे ख्याल से आपको आपके परिवार से हटकर अपनी कड़ी मेहनत करनी ही पड़ती है।
प्रोफेशनल बने रहना (Arbaaz khan on being Professional):
बॉलीवुड के नामी परिवार से आने के बावजूद अरबाज़ का कहना है की आपको प्रोफेशनल और अपनी मेरिट के बेसिस पर काम काम मिलता है । उनका (Arbaaz Khan) मानना है कि अपने परिवार का नाम इस्तेमाल करके काम ढूंढ़ने के बजाय असली पहचान के लिए जब आप मेहनत करते हो तोह आप अपनी कला को और निखार सकते हो। एक अच्छी कला आपका साथ हमेशा निभाती है।
विरासत तैयार करना (Arbaaz khan on creating his legacy)
अरबाज खान ने एक्टिंग के अलावा “पटना शुक्ला” और “दबंग 4” जैसी फिल्मो से प्रोडक्शन में भी कदम रखा है। अरबाज़ (Arbaaz Khan) का गोल है की वो अपने काम और मेरिट की वजह से एक विरासत छोड़ कर जाए। अरबाज खान की कही हुई बातें बॉलीवुड में होते हुए नेपोटिस्म की एक और साइड को उजागर करती है। अरबाज़ खान की माने तोह बॉलीवुड नेपोटिस्म से भरी हुई इंडस्ट्री नहीं है बल्कि यहाँ आपको आपके टैलेंट और मेरिट की वजह से ही सफलता मिल सकती है।
अरबाज़ का फ़िल्मी सफर , बहुत सारे लोगो के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करता है , जो उन्हें याद दिलाता है की सफलता दृढ़ निश्चय और टैलेंट से ही मिलती है , चाहे आप एक कामयाव परिवार से ही क्यू ना हो।
अरबाज़ (Arbaaz Khan) के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म “पटना शुकला” 29th मार्च को डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी। “पटना शुक्ला” फिल्म में रवीना टंडन वकील की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!
जब भी नेपोटिस्म पर बात होगी सुशांत सिंह राजपूत का स्ट्रगल याद आयेगा,
अरबाज खान ने सही कहा फैमिली बैकग्राउंड होने की वजह से मौका जरूर मिलता है लेकिन सफलता
की निरंतता टैलेंट की वजह से आती है,
लेकिन अरबाज सर डेढ़ अरब जनसंख्या वाले देश मे मौका मिलना बड़ी बात है.
Arbaz khan the Great👍👍
So nice
Arbaz khan the Great👍👍
Arbaz khan vedat👍👍
सही बोल रहे हो पर असलियत क्या है सब जानते हैं
Great👍
Good
👃👃
👌
Khan family’ nice
Great arbaz
👌
Nice👍
👌
Very good
Great
Great arbaj khan
Nice👍
🙏
अरबाज खान movies अच्छी रहती है
Very Nice
Nice 👍
Nice article 😁😁😁😁
Elegant update
Nice update
Great arbas khan
👌
Nice update
Nice article
Nice 👍
Nice family
Well said sir ji
Ok sir
👍
Arbaz good job
Nice 💯
Nice 👍👍
Nice article👍👍
Nice
Nice Article
Good
👍 good
Good
Nice
👍🏻👍🏻👍🏻
Nice👍
👍👍nice
Nice 👌
Mast 👌