Big Boss 17 : अंकिता लोखंडे ने अपनी सास सहित पूरे परिवार से मांगी माफ़ी

Ankita Lokhande Big Boss: बिग बॉस में फॅमिली वीक चल रहा है। इसी दौरान अंकिता की सास और विक्की जैन की माँ बिग बॉस में आई है। अंकिता की सास ने उन्हें काफी सुनाया और कहा की तुम्हारा व्यवहार अच्छा नहीं है घर में, हमारे सारे परिवार वालो को हमें समझाना पड़ता है की नहीं ये एक केवल शो में व्यवहार है, और तुम गलत कर रही हो बिग बॉस मे। इसी बात का जवाब देते हुए अंकिता ने कहा की आप तोह नहीं रहे हो न मेरे साथ तोह आपको कैसे पता होगा मेरा व्यवहार।

Ankita Lokhande Big boss
Ankita Lokhande and her mother in law in Big boss

अंकिता ने कहा “हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं”

विक्की जैन की माँ ने अपने बेटे की गलतियों पर पर्दा डालते हुए अंकिता को नीचाँ दिखने की कोशिश की। अपनी सास की इन्ही बातों से अपसेट होकर अंकिता उन्हें समझती है और बताती है की “हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं “। अंकिता की सास ने अंकिता को ये बी बताया की टीवी पर जो भी झगडे होते है वह उनके ससुर को कतई पसंद नहीं है और उन्हें बहुत बुरा लगता है की अंकिता, विक्की से बहुत लड़ती है, विक्की का मान सामान नहीं करती है।

अंकिता ने क्या कहा अपनी सास से

अंकिता ने कहा की “सिर्फ मैं ही गलत नहीं हूँ मम्मा, चीज़े दोनों तरफ से गलत है। मैंने रिश्ते बहुत मुश्किल से बनाये हैं , घर वाले जैसा मेरे लिए फील कर रहे है मुझे बिलकुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। मैं रिश्तों को बहुत संभलकर रखती हूँ। आप तोह कभी मेरे साथ नहीं रहे हो इसलिए आपको नहीं पता है की मैं कैसे रहती हूँ और विक्की कैसे रहता है। हम लोग घर में सिर्फ मस्ती करते है , मुझे बहुत बुरा लग रहा है ये सब जानकार की मेरे घरवाले मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं।

अंकिता ने हाथ जोड़कर सबसे माफ़ी मांगी

अंकिता बहुत इमोशनल हो गई थी। ये सब देखकर विक्की उनके पास आये और विक्की ने अंकिता को संभाला और कहा की हम जानते है हमारा रिश्ता कैसा है। बस यही मायने रखता है की मैं और तू साथ में है और हमेशा रहेंगे।अंकिता ने हाथ जोड़कर सबसे माफ़ी मांगी।

विक्की ने कहा कुछ तोह लोग कहेंगे

अपसेट और रोति हुआ अंकिता को विक्की ने समजाया की तूने ही तोह कहा था की लोग क्या सोचते ही मुझे फर्क नहीं पड़ता , फिर तू ये सब सोच रही है। मैं हूँ न तेरे साथ , हम हैं ना साथ में, बस यही मैटर करता है , हम खुश है साथ मे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *