Sarfarosh के 25 साल का जश्न आमिर खान-सोनाली बेंद्रे ने मनाया

Special Screening of Film Sarfarosh : पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की 90’s के दशक की फिल्म सरफरोश ने 25 साल पूरे कर लिए है। इसी मौके पर हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। सरफ़रोश एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 1999 में रिलीज़ हुई थी, यह फिल्म आज भी इंडियन सिनेमा का कभी न भूलने वाला मास्टर पीस है।

Aamir Khan, Sonali Bendre, Nasruddin Shah celebrated the film Sarfarosh!
फोटो @IMDB

जॉन मैथ्यू मैथन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी मनोरंजक कहानी और शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में आमिर खान ने एसीपी अजय सिंह राठौड़ की मुख्य भूमिका निभाई थी और सोनाली बेंद्रे (Sonali bendre) ने अजय सिंह के लव इंटरेस्ट सीमा की भूमिका निभाई थी।

सरफरोश फिल्म का सेलिब्रेशन (Sarfarosh film celebration)

25 साल बाद बॉलीवुड के केंद्र मुंबई में फिल्म सरफरोश की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकारों से लेकर फिल्म का पूरा क्रू भी शामिल हुआ था। फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान, फिल्म की हीरोइन सोनाली बेंद्रे, फिल्म में गुलफाम हस्सान का किरदार निभाने वाले नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), इंस्पेक्टर सलीम (मुकेश ऋषि), सुल्तान (प्रदीप रावत), अखिलेंद्र मिश्रा के साथ रामबंधु गुप्ता / मिर्ची सेठ के साथ साथ और भी कई अन्य कलाकारों ने इस स्पेशल इवेंट को अटेंड किया।

Aamir Khan, Sonali Bendre, Nasruddin Shah celebrated the film Sarfarosh!
फोटो @अखिलेंद्र मिश्रा के साथ रामबंधु गुप्ता / मिर्ची सेठ

सरफरोश फिल्म में आमिर खान का किरदार (Aamir khan in Sarfarosh film )

सरफरोश में आमिर खान के एसीपी अजय सिंह राठौड़ के किरदार ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। अपने काम को लेकर उनका डेडिकेशन और उनके कहानी कहने के तरीके ने उन्हें भारतीय सिनेमा में बेहतरीन अभिनेताओं में से एक के रूप में स्थापित किया है। किरदार में खुद को डुबोने की आमिर खान की क्षमता ने दर्शकों को आमिर ने इस किरदार से गहराई से प्रभावित किया, जिससे सरफरोश फिल्म एक यादगार सिनेमाई अनुभव बन गयी थी।

सरफरोश फिल्म के हिट गाने (Sarfarosh film hit songs)

सरफ़रोश फिल्म के गानों ने आज भी दर्शको के दिलो में अपने लिए जगह बनायीं हुई है। फिल्म का पॉपुलर गाना “होश वालों को खबर क्या ” निदा फ़ाज़ली द्वारा लिखा गया था, जो भारतीय कवि कबीरदास की कविता हमन है इश्क मस्ताना से प्रेरित था। इसके अलावा “जिंदगी मौत ना बन जाए” गाने को इसरार अंसारी ने लिखा था और रूप कुमार राठोड और सोनू निगम ने गया था। इस फिल्म के रोमांटिक नंबर, “इस दीवाने लड़के को” और “जो हाल दिल का” गाने को समीर ने लिखा था और अलका याग्निक और कुमार सानू ने गाया था।

Aamir Khan, Sonali Bendre, Nasruddin Shah celebrated the film Sarfarosh!
फोटो @सुल्तान (प्रदीप रावत)

सरफरोश फिल्म के नॉमिनेशन और अवार्ड्स (Sarfarosh film awards and nominations)

साल 2000 में सरफ़रोश फिल्म को बहुत सारे अवार्ड्स जैसे फिल्मफेयर अवार्ड, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी अवार्ड्स, राष्ट्रीय फ़िल्म अवार्ड्स , स्क्रीन अवार्ड्स , ज़ी सिने अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गाया था। उनमे से इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स), सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ संपादन, सर्वश्रेष्ठ संवाद, सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन, सबसे आशाजनक डेब्यू निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए अवार्ड भी जीते थे।

Aamir Khan, Sonali Bendre, Nasruddin Shah celebrated the film Sarfarosh!
फोटो @नसीरुद्दीन शाह

इस फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह को नेगेटिव रोल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी अवार्ड मिला था , वही फिल्मे में लीड रोल निभाने के लिए आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता मेल, जी सिने अवार्ड मिला था। इतना ही नहीं इस फिल्म के निर्माता – निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड मिला था।

सरफरोश फिल्म का सफर (Sarfarosh film journey)

25 साल बाद सरफरोश की स्पेशल स्क्रीनिंग न केवल फिल्म की सफलता का जश्न मनाती है बल्कि भारतीय सिनेमा में सरफ़रोश (Sarfarosh) जैसी फिल्मो की विरासत होने का भी जश्न मनाती है। सरफरोश फिल्म के डायरेक्ट जॉन ने 1992 में फिल्म पर काम करना शुरू किया था। पूरे सात साल बाद जकर 1999 में फिल्म रिलीज हुई थी , जॉन ने इस फिल्म की रिसर्च , प्री-प्रोडक्शन और प्रोडक्शन पर बहुत समय बिताया था। सरफरोश 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनकर उभरी, जिसे क्रिटिकल प्रशंसा के साथ साथ कमर्शियल सफलता भी हासिल हुई थी।

सरफरोश फिल्म के 25 साल के जश्न (Sarfarosh film screening after 25 years)  के बारे में जानकार आपको कैसा लगा ? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *