Devara movie janhvi kapoor : N. T. Rama Rao Jr. के फैंस उनकी फिल्म Devara: Part 1 से जुडी हुई अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते रहते है। इस फिल्म से जुडी , एक बड़ी खबर आई है की , इस फिल्म का अधिकतम शूट पूरा हो चूका है। अब महज़ कुछ ही दिनों का काम बाकी रह गया है और कुछ गानों की शूटिंग होनी बाकी है , फिर इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
देवारा फिल्म में कितने पार्ट हैं? ( How many parts are there in Devara movie Janhvi Kapoor)
देवारा फिल्म को दो हिस्सों में बनाया जाएगा। अभी फ़िलहाल देवरा – पार्ट 1 पर काम चल रहा है। Devara: Part 1 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसे कोराताला शिवा ने लिखने के साथ साथ डायरेक्ट भी किया है । सुधाकर मिक्कीलिनेनी और कोसाराजू हरिकृष्णा ने इस फिल्म को युवासुधा आर्ट्स और एन. टी. आर. आर्ट्स के बैनर तले प्रोडूस किया है।
देवारा फिल्म की स्टार कास्ट ( starcast of Devara movie Janhvi Kapoor)
देवारा फिल्म की स्टार कास्ट बहुत दमदार स्टारकास्ट है। देवारा फिल्म में एन. टी. रामा राव जूनियर लीड रोल में नज़र आने वाले है , उनके साथ सैफ अली खान, जान्हवी कपूर , श्रुति मराठे , प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म से सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और श्रुति मराठे अपना तेलुगु फिल्मो में डेब्यू करने जा रहे है।
देवारा फिल्म में खलनायक कौन है? (Who is the villian in Devara movie Janhvi Kapoor)
इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान , विलन की भूमिका निभाते हुए , भैरा के किरदार में नज़र आएँगे। फिल्म से सैफ अली खान , तेलुगु फिल्मो में डेब्यू करने जा रहे है।इस फिल्म से पहले सैफ अली खान ने 2023 में आई आदिपुरुष फिल्म में रावण/लंकेश का किरदार निभाया था। सैफ अली खान को रावण/लंकेश के रूप में दर्शको का खूब प्यार मिला था।
देवारा फिल्म की कहानी क्या है? ( Story of Devara movie Janhvi Kapoor)
देवारा फिल्म की कहानी एक तटीय भूमि के विरुद्ध होने वाली घटनाओ के इर्द गिर्द घूमती है। इस कहानी में भरपूर एक्शन के साथ साथ दिल को चीर के रख देने वाली घटनाओ , दिल को तोड़ कर रख देने वाली घटनाओ को दिखाया गया है जो एक तटीय भूमि के विरुद्ध होने पर होती है। इस फिल्म में एक ऐसे नायक की कहानी को भी दिखाया गया है जो वंचितों को बचाने वाला भी है और दुष्टों को डराने वाला एक नायक भी है। इस फिल्म में एन. टी. रामा राव जूनियर , देवरा और वर , दोनों का किरदार निभाते हुए नज़र आएँगे।
देवारा का बजट क्या है? ( Budget of Devara movie Janhvi Kapoor)
देवरा फिल्म को लगभग ₹300 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म की शुरुआत अप्रैल 2023 में हैदराबाद में शुरू हुई थी और उसके बाद इस फिल्म का शेड्यूल गोवा में किया गया।
देवारा कितनी भाषाओं में है? ( Language of Devara movie Janhvi Kapoor)
देवारा फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के डिजिटल राइटस नेटफ्लिक्स के पास है।
देवारा फिल्म की रिलीज़ डेट ( Release Date of Devara movie Janhvi Kapoor)
देवारा फिल्म में जान्हवी कपूर की एंट्री को लेकर उनके फैंस बहुत खुश है। फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा, और इस फिल्म का पहले पार्ट 27 सितंबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज़ करके का पहले , ज्यादा से ज्यादा दर्शको को खींचने के लिए बनाया गया है। इस रिलीज़ डेट को बहुत सोच समझकर फाइनल लिया गया है।
जान्हवी कपूर की देवारा फिल्म (Devara movie Janhvi Kapoor) के अपडेट को लेकर आपका क्या कहना है? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!