kachcha badam girl Anjali Arora : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोरा, अभिषेक सिंह की आने वाली फिल्म ‘श्री रामायण कथा’ से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में अंजली , सीता माता का आइकोनिक रोल निभाते हुए नज़र आएँगी। अंजली के लिए एंटरटेनमेंट की दुनिया में उनके करियर के लिए ये एक बड़ा ब्रेक है और इस भूमिका को निभाने से अंजली को और भी बड़े मौके मिल सकते है।
अंजली अरोरा : सोशल मीडिया सेंसेशन से सिल्वर स्क्रीन तक (Anjali Arora from being a social media star to silver screen)
अंजली अरोरा ने सोशल मीडिया में कंटेंट पोस्ट करके अपने लिए दर्शाओ के बीच में अपने लिए एक जगह बना ली है। अंजली ज्यादातर डांसिंग वीडियोस बनाती है। जिसकी वजह से उनके फैंस की कतार काफी लम्बी है।एक ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पॉपुलर हुई अंजली अरोरा को ये सिल्वर स्क्रीन पर मौका मिलना अपने आप में ही एक बड़ी बात है।
अंजली अरोरा फिर एक बार हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार (Anjali Arora faces trolling)
जहा अंजली के चाहने वाले है , वही अंजली के हेटर्स भी है। जैसे ही अंजली अरोड़ा के “माता सीता” का किरदार निभाए जाने की खबर उनके सामने आई है – अंजली के हेटर्स ने सोशल मीडिया पर हेट कमैंट्स की कतार लगा दी है।
हाल ही में अंजली ने अपने सोशल मीडिया पर एक डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट की है जिस पर रियेक्ट करते हुए एक और ट्रोलर ने लिखा है “और इनको माँ सीता का रोल करना है😒😒 ” एक और यूजर ने लिखा है “कृपया माँ सीता का रोल न करें 🙏”। एक यूजर ने कमेंट करते हुए, जनता से पूछा की “कौन कौन मानता है कि इसे माता सीता का रोल नहीं करना चाहिए ❤️🙌”। वही एक और यूजर ने लिखा “ये माता सीता की भूमिका निभा रही है, उसका बहिष्कार करें वह इसके लायक नहीं है..।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “देखो भाई मैं हिंदू नहीं हूं लेकिन मुझे पता है हिंदू धर्म में संस्कृति या मर्यादा नाम की चीज होती है जो इस औरत में बिल्कुल नहीं है। और एक बात और अगर अंजली ये फिल्म करती है तो मुझे लगता है कि सीता माता जी का किरदार बहुत नीचे होगा, हलाकि उन्हें सबसे पवित्र औरत माना जाता है। इसलिए मैं कहूंगा कि जनता को इन लौ स्टैंडर्ड्स इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
अंजली अरोरा ने जताई ख़ुशी (Anjali Arora expressed gratitute)
इस मौके के लिए टीम को धन्यवाद् देते हुए , अंजली ने इस रोल को बहुत ही अच्छे से निभाने का वादा किया है। कास्टिंग का प्रोसेस के चलते हुए , अंजली को फिल्म मेकर्स ने चूसे किआ , जिन्हे लगा की कुछ तोह स्पेशल है अंजली में और वह इस रोल को निभाने के लिए परफेक्ट है।
अंजली अरोरा का सफर (Anjali Arora’s Journey)
अंजली ने अपनी सोशल मीडिया के सफर के बारे में बताते हुए कहा की उनका सफर देखने में भले ही आसान लगता हो पर इतना आसान नहीं था। हालाँकि, वोह अब भी अपने फैसले को लेकर अडिग रहती है और माँ सीता के किरदार को निभाने के लिए अपनी पूरी तयारी कर रही है , वोह इस रोल को निभाने में कोई कमी नहीं रखना चाहती है।और वह ये समझती हैं कि सोशल मीडिया में पॉपुलर होने से एक्टिंग अच्छी हो ये जरुरी नहीं है और इसलिए वोह सिल्वर स्क्रीन पर खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है।
अंजली अरोरा बनाम साई पल्लवी (Anjali Arora vs. Sai pallavi)
जहा एक तरफ नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की शूटिंग चल रही है, जिसमें साई पल्लवी को सीता के रूप में दिखाया गया है, दोनों के किरदार में तुलना होना जाहिर सी बात है। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ फिल्म में रणवीर कपूर , राम का किरदार निभा रहे है। और अंजली (Anjali arora) ये बखूबी जानती है की साई पल्लवी और वह दोनों एक ही किरदार करने वाले है। लेकिन अंजली अपने रोल को निभाने के लिए निडर है और इस किरदार में एक अलग जान डालेंगी।
ट्रॉल्स को अंजली का जवाब (Anjali Arora’s response to trolls)
सोशल मीडिया पर आये दिन ट्रोलिंग अक्सर होती रहती है और उस ऑनलाइन ट्रॉल्लिंग से अंजली भी अछूती नहीं हैं। हालाँकि, अंजली ने हर बार की तरह इस बार ट्रोलर्स पर ध्यान नहीं दिया है , क्यूंकि वह जानती है की हर किसीको अपनी राय रखने का हक़ है। अंजली इस नेगेटिविटी को अपने एक्टिंग करियर के प्रति अपने जुनून के बीच में नहीं आने देंगी और ‘श्री रामायण कथा’ में अपने किरदार से उन अब हेटर्स को जवाब देंगी।
माता सीता के रूप में अंजली अरोरा (Anjali arora as goddess sita) का चयन सही है या गलत ? हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर लिखकर बताये। इसके साथ ही हर दिन की गपशप से लेकर फिल्म की चर्चा और आपकी पसंदीदा सेलिब्रिटीज की अपडेट तक। मनोरंजन की सभी रोमांचक ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें!